उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # यहां एक रात में 1500 मुर्गियां मार गया गुलदार, उजाड़ दिया पूरा पोल्ट्री फार्म

ख़बर शेयर करें -

जंगली जानवर पहाड़ के लोगों के लिए हमेशा ही मुसीबत का सबब रहे हैं। क्योंकि वे अक्सर उनकी मेहनत को मटियामेट करते रहे हैं। इस बात तो जंगली जानवर ने एक पोल्ट्री फार्म ही उजाड़ दिया। काश्तकार की रात दिन की मेहनत पर एक ही रात में पूरी तरह से पानी फेर दिया। मामला पिथौरागढ़ जनपद के राड़ीखूंटी क्षेत्र का है। यहां गुलदार ने एक ही रात में पूरे पोल्ट्री फार्म को उजाड़ डाला। पोल्ट्री फार्म में पल रही 1500 मुर्गियों को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर राड़ीखूंटी क्षेत्र के मटियाल तोक में मुकेश कुमार के पोल्ट्री फार्म में रात को गुलदार घुस गया। गुलदार ने एक-एक कर पोल्ट्री फार्म में रखी गई 1500 मुर्गियों को हमला कर मार डाला। पोल्ट्री फार्म के मालिक मुकेश कुमार का फार्म गांव से कुछ दूरी पर है जहां उन्होंने देखरेख के लिए चार कर्मचारी भी तैनात किए हुए हैं, जो फार्म के बगल में बने हुए भवन में रहते हैं। देर रात वहां तैनात कर्मचारियों ने मुर्गियों के फड़फड़ाने की आवाज सुनी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण फार्म में हवा रोकने के लिए लगाई गई प्लास्टिक की पन्नीयों की आवाज समझ उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक फड़फड़ाने की आवाज बंद ना होने पर जब कर्मचारी कमरे से बाहर आकर बाड़े में देखा तो, गुलदार को देख उसके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने शोर मचाकर अन्य साथियों को जगाया। वहां मौजूद चारों कर्मचारियों ने जमकर हो हल्ला किया, तब जाकर गुलदार बाड़ा छोड़कर भागा। स्वरोजगार करने के लिए मुकेश कुमार ने सवा दो लाख का ऋण और कुछ अपनी पूंजी जमा कर इस कारोबार को शुरू किया था, लेकिन गुलदार ने एक ही रात में उसका पूरा कारोबार खत्म कर दिया। गुलदार की दहशत से पूरा इलाका अंधेरा गिरने से पहले ही घर के भीतर कैद होने को मजबूर है। उधर इस घटना की जानकारी पोल्ट्री फार्म स्वामी द्वारा वन विभाग को दे दी गई है।