टनकपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी …
टनकपुर। मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने आज डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मिनी कर्मचारी संघ ने तहसील पहुंचे डीएम को सौंपे ज्ञापन में बीएलओ का मानदेय 500 प्रतिमाह से बढ़ाकर पांच हजार किए जाने, बीएलओ कर्मियों को अपने क्षेत्र के अलावा दूसरों के क्षेत्र में कार्य न दिए जाने व बीएलओ का क्षेत्र बड़ा होने के कारण आवागमन हेतु टीए की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने, मोबाइल की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण कार्य में व्यवधान हो रहा है, अतः ऐप बाध्यता समाप्त की जाए। कहा है कि बीएलओ कर्मी समस्याओं के बावजूद अपने क्षेत्र में सफलता पूर्ण कार्य कर रही हैं, लेनिक उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर वह अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रख रही हैं तो उनसे रिजाइन मांगा जा रहा है। यह न्याय संगत नहीं है। आरोप लगाया कि शासन प्रशासन द्वारा सदैव से ही महिला कर्मियों को शोषित वर्ग में रखा गया है। चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान ना होने तक कोई भी बीएलओ आंगनबाड़ी वर्कर्स कार्य नहीं करेंगे तथा प्रशासन द्वारा सकारात्मक रवैया ना अपनाने पर बीएलओ द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिय जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गीता चंद, ब्लॉक प्रभारी सरोज मौनी, ब्लॉक उपाध्यक्ष, गोविंदी मेहता, संगठन मंत्री गोविंदी पंत, कोषाध्यक्ष नीरू बिष्ट, सचिव देवकी सामंत, दीपा शर्मा आदि मौजूद रहीं।