जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में रोडवेज के मृतक आश्रितों ने निकाला मसाल जुलूस, उठा रहे हैं ये मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत रोडवेज के मृतक आश्रितों ने रविवार की नगर में शाम मसाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि समय रहते मृतक आश्रितों को नौकरी नहीं दी गई तो उनका संगठन आंदोलन तेज करने को बाध्य होगा। उत्तराखंड रोजवेज मृतक आश्रित संगठन के बैनर तले आंदोलित मृतक आश्रित पिछले तीन दिन से रोडवेज परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार की शाम उन्होंने धरना स्थल क्षेत्रीय कार्यशाला गेट से तुलसीराम चौराह तक मसाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोडवेज में मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने पर रोक लगा रखी है। जिस कारण कई मृतक आश्रित नौकरी पर लगी रोक हटने की प्रतिक्षा में बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। वहीं आर्थिक तंगी के चलते कई परिवारों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या बनी हुई है। उन्होंने सरकार शीघ्र नौकरी दिए जाने की मांग की है। संगठन के संरक्षक गंगागिरी गोस्वामी और अध्यक्ष गौरव शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में रजत कुमार, नमांशु, सोनी, शांति देवी, कोमल, पुष्पा गुप्ता, शशांक मिश्रा, अंकित जोशी आदि शामिल रहे।

Ad