टनकपुर में बेटी को न्याय दिलाने के लिए पांचवें दिन भी जारी रहा परिजनों का धरना
टनकपुर। यहां एक परिवार अपनी मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिछले पांच दिनों से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के बाहर धरना दे रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। मृतका की मां व परिवार के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुरालियों ने प्रताड़ित कर मार डाला। वह न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन बदले में उन्हें पुलिस की ओर से धमकियां मिल रही हैं। यह आरोप परिवार की ओर से लगाया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को परिजनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर की शारदा चुंगी निवासी सुषमा की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। मृतका सुषमा की मां मीना सागर के नेतृत्व में मायके पक्ष ने धरनास्थल में पहुंचे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनकी बेटी सुषमा की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए। कहा सुषमा की मृत्यु से पूर्व जो बयान पुलिस ने लिया था उसे सार्वजनिक कर एक प्रतिलिपि पीड़ित परिवार को दिया जाए। साथ ही दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार दस दिनों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के स्थानीय अधिकारियों पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर सीओ अविनाश वर्मा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।