सिख श्रद्धालुओं से मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने दी तहरीर, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज किया, बवाल की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट

लोहाघाट / चम्पावत। शनिवार को रीठा साहिब जा रहे सिख श्रद्धालुओं व बारातीयों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने रविवार को लोहाघाट थाने में तहरीर दी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिख श्रद्धालुओं की ओर से गौरव कंबोज निवासी गदरपुर ने तहरीर में बताया है कि वह रीठा साहिब गुरुद्वारा जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही टाटा नेक्सोंन कार uk04एएच/0006 के चालक ने उन्हें ओवरटेक किया और बीच सड़क में खड़ी कर दी। इसको लेकर बहस हो गई। बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई तथा इन लोगों के द्वारा अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया गया। जिसके बाद हम लोग वहां से चले गए, लेकिन हमारे साथी पप्पू का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया था तो मोबाइल लेने के लिए रंजीत और पप्पू वापस मौके पर गए तो कार सवार व उनके साथियों ने मिलकर दोनों को जमकर पीटा। मारपीट की सूचना पर प्रिंस व आकाश और अन्य लोग मौके पर गए तो इन लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया तथा उनकी बुलेट मोटरसाइकिल व प्रिंस को खाई में धकेल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद हम लोग जान बचाकर भागे तथा पुलिस को सूचना दी।

वहीं दूसरे पक्ष के जीवन सिंह निवासी जैती (अल्मोड़ा) ने लोहाघाट थाने में अज्ञात सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया वे लोहाघाट के बिशुंग क्षेत्र की बारात में शामिल होने जा रहे थे तभी, ज्योसुड़ा के पास सिक्ख श्रद्धालुओं से पास लेने के चक्कर में उनसे बहस हो गई। जीवन सिंह ने बताया इतने में ही 10 से 15 बाइक सवार सिख श्रद्धालुओं ने लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया तथा उनकी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में उन लोगों को काफी चोटे लगी हैं तथा उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ चेतन रावत ने बताया है कि सिख श्रद्धालुओं की तहरीर पर अज्ञात बारातियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 427 ,504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा जीवन सिंह की तहरीर पर अज्ञात सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मारपीट में गायब हुए सभी वाहनों को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं बवाल होने की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है तथा बाहरी जिलों से पुलिस फोर्स को जिले के विभिन्न स्थानों में तैनात कर दिया गया है। मालूम हो शनिवार को हुई इस मारपीट में 15 से 20 लोग घायल हो गए थे फिलहाल इस मामले को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। उधर, लोगों ने इस घटना की निन्दा करते हुए पुलिस से एसी घटनाओं में सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा इस प्रकार की घटनाओं से क्षेत्र का नाम खराब होता है।
