छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला : आरोपियों ने मामले को आधारहीन और मिथ्या बताया, एसपी को ज्ञापन सौंपा
चम्पावत। बाराकोट विकासखंड के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा के अपहरण करने का प्रयास और छेड़छाड़ के आरोप को आरोपियों ने निराधार और झूठा बताया है। मामले को लेकर नागेंद्र कुमार जोशी ने आज 9 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कहा कि शिकायतकर्ता के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। जिस समय की घटना होने का दावा किया जा रहा है, उस वक्त वे परिवार के साथ घर पर थे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथी झूठे आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।
मालूम हो कि कल 8 अक्टूबर को एक नाबालिग छात्रा की मां ने तहरीर देकर उनकी 14 वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर लोहाघाट पुलिस ने कर्मी नागेंद्र जोशी, शिक्षक दुर्गेश जोशी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ POCSO अधिनियम (11), BNS की धारा 127 और 78 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच दरोगा सुष्मिता राणा कर रही हैं।