नैनीताल जिला पंचायत चुनाव : पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में अब नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के 4 नेताओं पर मुकदमा
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष, दो विधायकों व एक पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले कांग्रेस की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष समेत करीब तीन दर्जन नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया गया है।
नैनीताल में 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दीपा दरमवाल ने तल्लीताल में 14 अगस्त को शिकायत कराते हुए कहा है कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। उनके चार सदस्य जिला पंचायत मतदान करने आये थे, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के साथ विधायक यशपाल आर्य, सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने उनके साथ मारपीट कर उनको गायब करने का प्रयास किया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि शिकायत पर 16 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140 (3) व 191 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
