जनपद चम्पावत

क्राइम मीटिंग में एसपी पींचा ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मासिक अपराध गोष्ठी व कर्मचारी सम्मेलन में अधिनस्थों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस लाईन्स सभागार में कोविड नियमों के तहत आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पूर्व माह में की गयी अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा की गई। उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारें में पूछते हुए थाना स्तर की समस्य़ाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी। एसपी पींचा ने बताई गई समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। एसपी ने माह सितम्बर में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फायर सर्विस चालक कश्मीर सिंह राणा, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह धौनी, नवल किशोर व दीपक प्रसाद को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही भविष्य में भी मेहनत व लगन से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

बैठक में सभी क्षेत्राधिकारियों/ थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन तथा ऑपरेशन स्माइल अभियानों में शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए NDPS/अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गुमशुदा बालक/बालिकाओं की ढुढखोज करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर नियमित रूप से परेड कराये जाने, लम्बित मालों / वाहनों की सूची अद्यावधिक कर निस्तारण कराये जाने, सरकारी वाहनों, लम्बित विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में एसआई कुन्दन सिंह बोरा ने सभी थाना प्रभारियों को रोड एक्सीडेन्ट के सम्बन्ध में बनाये गये IRDA Software(Integrated Road Accident Database) के सम्बन्ध में जानकारी दी।