नवीनतमनैनीतालहादसा

कॉर्बेट पार्क से सटे रिजॉर्ट में सैलानी की मौत, स्विमिंग पूल बना काल, सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। शुक्रवार देर शाम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे ढिकुली क्षेत्र के एक लक्ज़री रिसॉर्ट में चंद मिनटों की लापरवाही के चलते एक परिवार का चिराग बुझ गया और और दोस्तों की खुशियां मातम में बदल गईं। रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में डूबने से नोएडा निवासी 35 वर्षीय पर्यटक राकेश शर्मा की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक राकेश अपने चार दोस्तों के साथ सुबह ही रामनगर पहुंचे थे और रिसॉर्ट में दो कमरे बुक कर घूमने-फिरने का कार्यक्रम बनाया। दिनभर सफारी और जंगल की सैर करने के बाद सभी दोस्त शाम को रिसॉर्ट लौटे और मौज-मस्ती के लिए पूल में उतर गए। लेकिन चंद पलों में खुशियों का ये सिलसिला चीख-पुकार में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुतबिक नहाते समय अचानक राकेश की तबीयत बिगड़ गई और पानी के भीतर ही उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई। दोस्तों और स्टाफ ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला डूबने का प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल रिसॉर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहा है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने साफ तौर पर कहा कि पूल पर निगरानी रखने के लिए लाइफ गार्ड क्यों तैनात नहीं था? अगर सुरक्षा इंतज़ाम दुरुस्त होते तो शायद ये हादसा टल सकता था। गौरतलब है कि कॉर्बेट और आसपास के इलाके में देश-विदेश से हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। यहां के रिसॉर्ट्स भले ही लक्ज़री सुविधाओं का दावा करते हों लेकिन सुरक्षा को लेकर सवाल लगातार खड़े होते रहे हैं।

Ad