चम्पावत जिले के इस जीआईसी में प्रधानाचार्य और शिक्षक के बीच उपजे विवाद ने पकड़ा तूल, एक दूसरे ने पुलिस को सौंपी तहरीर
बनबसा। श्री पूर्णागिरि इंटर कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच उपजा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानाचार्य के बाद अब सहायक अध्यापक ने भी प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर सौंप कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है। पुलिस का कहना है कि मामला विभागीय है, लेकिन कानून व्यवस्था के लिहाज से मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में कक्षाएं बदलने को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य ललित कांडपाल और सहायक अध्यापक नितिन राजपूत के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि मामले थाने तक जा पहुंचा। प्रधानाचार्य कांडपाल ने सहायक अध्यापक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इसमें सहायक अध्यापक से जानमाल के खतरे का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है। प्रधानाचार्य के बाद अब सहायक अध्यापक ने भी प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण का कहना है कि शिक्षकों के बीच विवाद का यह मामला विभागीय है, लेकिन कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जांच कर रही है।