चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : दीपावली पर्व के मदृदेनजर खाद्य प्रतिष्ठानों का किया सघन निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

चम्पावत। आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने लोहाघाट क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में सघन निरीक्षण किया।

अभियान के तहत मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स एवं किराना स्टोर्स सहित लगभग 12 प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, भंडारण पद्धति, कच्चे माल के स्रोत और हाईजीन मानकों की विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार संचालकों को विशेष निर्देश दिए गए कि वे मिठाइयों में कृत्रिम रंगों का प्रयोग न्यूनतम करें, केवल शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्तायुक्त मिठाइयां ही तैयार करें एवं विक्रय के लिए रखें, खाद्य पदार्थों को जाली, शीशे या सूती कपड़े से ढककर रखें ताकि धूल-मिट्टी एवं कीटजनित संक्रमण से सुरक्षा हो।

किराना व्यवसायियों को भी गुणवत्तायुक्त एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री रखने तथा एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों की बिक्री से बचने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान खोया, बर्फी, लड्डू, बेसन मिठाई, बाल मिठाई, तेल आदि के नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे गए हैं। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि उपभोक्ताओं को मिलावटरहित एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। निरीक्षण अभियान में तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश फर्त्याल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारीगण शामिल रहे।