बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित छह परिसरों में आयकर विभाग के सर्वे
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई आयकर विभाग की टीम ने सोनू के घर सहित उनके छह परिसरों में ‘सर्वे’ अभियान चलाया। गौरतलब है कि कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था। अब आयकर विभाग की टीम उनके घर व अन्य ठिकानों पर इसलिए सर्वे कर रही है कि उनके पास लोगों की मदद के लिए पैसा कहां तक आया। यह टैक्स ‘सर्वे’ सोनू को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है। इस बारे में ऐलान के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू ने कहा था कि फिलहाल सियासत में आने का उनका इरादा नहीं है।