जनपद चम्पावत

चम्पावत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित, तस्वीरें देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कलक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने किया। उन्होंने जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत मां के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं समर्पण का दिवस है। उन्होंने कहा कि जिन सिद्धांतों एवं मूल्यों को संजोकर भारत मां के वीरों ने भारत को आजादी दिलायी, उन सिद्धांतों को हर भारतीय नागरिक को अपने हृदय मे संजोकर रखना चाहिए। उन्होंने भारत माता की रक्षा में तैनात सैनिकों को भी नमन करते हुए कहा कि आज हम अगर चैन की नींद सो सकते हैं तो उन योद्धाओं की वज़ह से जो दिन रात सीमा के प्रहरी बनकर तैनात हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने हर जनपदवासी से अमृत महोत्सव को मनाने का आव्हान किया ।


कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को मंत्री अरविंद पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान आशा कार्यकर्ताओं, पुलिस, पटवारी, युवा कल्याण, पर्यावरण मित्रों, शिक्षकों तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किए गए। इस मौके पर अरविंद पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार ने लोगों के जीवन को आसान बनाने को कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने राज्य में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय ने समस्त जनपदों वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। डीएम ने समस्त जनपद वासियों तथा समस्त कलेक्टरेट परिवार को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यदि हम वास्तविक रूप से स्वतंत्रता दिवस को मानना चाहते हैं तो इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन एवं ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट के हर एक सदस्य का दायित्व है कि वे जनता की सेवा करें। उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन एवं ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने देश के शहीदों को सच्ची एवं अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान के मूल्यों को हृदय मे संजोकर अपने फर्ज के प्रति तत्पर रहना ही हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसा करके हम देश के कल्याण में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, डीडीओ संतोष कुमार पंत तथा कलेक्टरेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad