टनकपुर कोतवाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सीओ वंदना वर्मा ने किया ध्वजारोहण, युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील
टनकपुर/चम्पावत। आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस टनकपुर कोतवाली में देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगे की शान के सामने सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल चेतन रावत और समस्त पुलिस बल ने गर्व से सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे की लहराती शान ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर सीओ वंदना वर्मा ने युवाओं से नशे को जीवन से दूर रखने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल के भारत के निर्माता है और नशा उनके सुनहरे भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस एवं प्रशासन नशे की रोकथाम के लिए पूरी ताकत से काम कर रहा हैं। चाहे वह सघन चेकिंग हो, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई हो या जागरूकता अभियान। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि हर नागरिक को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज मिल सके। कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया और तिरंगे की छांव में ‘वंदे मातरम्’ की गूंज के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, उप निरीक्षक राकेश कठायत लक्ष्मण सिंह देउपा, शकील अहमद, सुरेन्द्र खड़ायत, नवीन जोशी, मनीष यादव, नरेंद्र रावत, शंकर, महिला उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
