भारत ने जीता एक और वर्ल्ड कप, महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में नेपाल को हराकर रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया था। अब महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 23 नवंबर को पहला T20 वर्ल्ड कप फॉर ब्लाइंड जीतकर इतिहास रच दिया है।
कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को सात विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने नेपाल को 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन पर रोका और फिर 47 गेंद शेष रहते सिर्फ 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। फौला सरेन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है और एक भी मैच नहीं हारा। सेमीफाइनल में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर नौ विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की थी, जबकि नेपाल दूसरे फाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा था।
T20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2025 की टीमें
T20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने भाग लिया। टूर्नामेंट के लीग मैच नई दिल्ली और बेंगलुरु में खेले गए, जबकि नॉकआउट मैच कोलंबो, श्रीलंका में हुआ।
वर्ल्ड कप में भारत का सफर
— श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
— ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से हराया
— नेपाल को 85 रन से हराया
— अमेरिका को 10 विकेट से हराया
— पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
— सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
— फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया
भारतीय महिला टीम की ये शानदार जीत देश में ब्लाइंड क्रिकेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर भी है, जिससे आने वाले सालों में इस खेल को और ज्यादा पहचान और विकास का रास्ता खुलेगा।

