टनकपुरनवीनतमबनबसा

भारतीय टैक्सी वाहन संचालकों का नेपाल प्रशासन पर मारपीट का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, ओवरलोड में नेपाली मैत्री बस जब्त

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भारत-नेपाल सीमा पर संचालित भारतीय टैक्सी वाहन स्वामियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नेपाल के सीमावर्ती स्थानों पर नेपाल प्रशासन की ओर से आए दिन मारपीट समेत अनेक आरोप लगाए हैं। साथ ही मैत्री बसों के मानकों के विपरीत संचालन समेत चार सूत्री मांगों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम आकाश जोशी ने इंडो नेपाल के अधिकारियों की बैठक में इन बिंदुओं को रखकर निदान का आश्वासन दिया।

बुधवार को बनबसा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में देवभूमि टैक्सी यूनियन बनबसा के अध्यक्ष रफी अंसारी के साथ कई टैक्सी स्वामी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंंने एसडीएम और एआरटीओ सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया है कि मैत्री बस सेवा में नेपाली वाहन स्वामियों की ओर से निर्धारित मानकों के विपरीत वाहनों का संचालन किया जा रहा है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय टैक्सी संचालकों के साथ नेपाल प्रशासन की ओर से आए दिन कथित अभद्रता, मारपीट और वाहन को जब्त कर अनुचित व्यवहार किया जा रहा है।
कहा गया है कि मैत्री बसों में कई बार नशीले पदार्थ और अन्य सामग्री की तस्करी करते हुए कस्टम, एसएसबी की जांच में पकड़ा जा चुका है। बनबसा शारदा पुल से क्षमता से अधिक वजन के वाहन निकल रहे हैं। इससे भविष्य में बड़ा हादसा होने की आशंका है। एसडीएम ने सभी बिंदुओं को इंडो नेपाल के अधिकारियों की आगामी बैठक में रखकर निदान का भरोसा दिलाया। एआरटीओ ने भी आश्वस्त किया कि मैत्री बसों की सघन जांच कराई जाएगी। इस दौरान सोबन सिंह, चंदन सिंह रौतेला, सूरज सक्सेना, दीपक सक्सेना, संजय सिंह, साहिद हुसैन, हरीश चंद, जतिन चंद, नफीस अहमद, नाजिब हुसैन, उज्जवल मंडल समेत टैक्सी स्वामी मौजूद रहे।

नेपाल पुलिस नोमैंस लैंड से भारतीय वाहनों को ले गई

बनबसा। दो दिन पूर्व रविवार की देर शाम को नेपाल पुलिस भारत.नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में खड़े 50 से अधिक वाहनों को जबरन नेपाल ले गई। नेपाल पुलिस ने बिना भंसार (कस्टम) कटाए सीमा पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करना बताया है। उधर वाहन चालकों ने भारतीय क्षेत्र नोमैंस लैंड से जबरन वाहन ले जाने पर कड़ा एतराज जताया है। भारतीय टैक्सी मालिक और चालकों में नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोश है।

बीते सोमवार को भारतीय टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने नेपाल के एसपी कमल थापा से भारतीय वाहनों को जबरन सीमा स्थित नोमैंस लैंड से उठाने का कारण जानना चाहा तो कोई ठोस जवाब नही दिया गया। भारतीय टैक्सी चालकों ने बताया कि नेपाल में कस्टम चुका सवारियों को पहुंचाने वाले भारतीय वाहनों को भी महेंद्रनगर से पकड़ लिया गया। बताया गया कि बीते दिवस देर शाम को कुछ भारतीय वाहनों को छोड़ दिया गया था जबकि मंगलवार को सात भारतीय वाहनों को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ा गया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने आरोप लगाया कि नेपाल में भारतीय वाहन स्वामियों और चालकों को वार्ता के दौरान एसपी कार्यालय में जमीन पर बैठाया गया।

ओवरलोड में नेपाली मैत्री बस जब्त
बनबसा। बनबसा के टैक्सी वाहन स्वामियों और चालकों ने मंगलवार को नेपाल से भारत के लिए संचालित होने वाली मैत्री बस से डग्गामारी किए जाने पर कार्रवाई की मांग उठाई। सुबह नेपाल से आई एक मैत्री बस के मालिकों और चालकों पर बनबसा बस अड्डे से सवारियां ढोने का आरोप लगाया गया। बनबसा टैक्सी यूनियन की मांग पर पुलिस ने नेपाली मैत्री बस की जांच में परमिट का उल्लंघन कर तय से 10 सवारी अधिक पाने पर बस को सीज कर दिया।

Ad