सागर हत्याकांड # अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार का सामने आया उत्तराखंड कनेक्शन
सागर धनकड़ हत्याकांड के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को ओलंपिंग पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके चलते आज सुशील कुमार उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार लाया गया। चौंकाने वाले तथ्य यह पता चले हैं कि सुशील कुमार का हरिद्वार के कुछ संतों से भी नजदीकियां रहीं और उत्तराखंड में कई नामी लोगों से उसका कनेक्शन रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्र बताते हैं कि सुशील हत्या करने के बाद सबसे पहले हरिद्वार ही पहुंचा था। ऐसे में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची थी। हालांकि हरिद्वार पुलिस इस पूरे मामले में कुछ बताने से बचती दिखाई दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागर धनकड़ की हत्या के बाद सुशील कुमार ने हरिद्वार में कुछ संतों के यहां शरण ली थी। सुशील कुमार का मोबाइल भी हरिद्वार में ही स्विच ऑफ हुआ था। दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार का मोबाइल भी बरामद करने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि सुशील कुमार को हरिद्वार में कुछ बड़े संतों ने छुपने में मदद की थी। साथ ही कई ऐसे बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी मदद सुशील कुमार ने ली थी। वहीं बताया जा रहा है कि सुशील कुमार से दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग नही मिल रहा है। उसका मोबाइल भी अभी बरामद नही किया जा सका है। फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने सुशील कुमार को हरिद्वार में कई ठिकानों में घुमाने के बाद सहारनपुर के रास्ते पंजाब रवाना हो गई है।