कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 व्यक्तियों, 15 दुकानदारों का चालान, 14 वाहन सीज किए गए

चम्पावत/टनकपुर। पुलिस ने चम्पावत व टनकपुर में कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 लोगों का चालान किया। 15 दुकानदारों का भी चालान किया गया। वहीं 14 वाहन भी सीज किए गए। टनकपुर क्षेत्र में सीओ अविनाश वर्मा व चम्पावत में सीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए लोगों को सख्त हिदायत भी दी। पुलिस ने बाजार में बगैर मास्क पहने लोगों मास्क भी वितरित किए।
