चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : जनता दरबार में उठा आवारा जानवरों का मामला, पालिका प्रशासन ने लावारिश जानवरों को पहुंचाया गौशाला

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सोमवार को मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर क्षेत्र में लावारिश जानवरों की वजह से होने वाले हादसों व हमलों का मामला उठाया। बताया कि इन जानवरों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। एनएच पर कई हादसे हो चुके हैं। कई की जान भी जान भी जा चुकी है।

इस पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं बनबसा के अधिकारियों को इस पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर लावारिश जानवरों को चिन्हित कर गौशाला भेजा जाए। जनता दरबार समाप्त होने से पूर्व ही नगर पालिका प्रशासन ने लावारिश जानवरों को पकड़ कर गौशाला भेजने का काम शुरू कर दिया। मंगलवार को भी ​अभियान जारी रहा। आधा दर्जन से अधिक जानवरों को चिन्हित कर उन्हें कालाझाला गौशाला भेजा गया। अधिशासी अधिकारी टनकपुर बनबसा दीपक ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर टीम में राम रतन, राकेश वाल्मीकि, केपीएस के शिवम शुक्ला तथा केपीएस के कर्मचारी के ऋतिक, शक्ति, अमित, सूरज, सौरभ, कालू, प्रेमपाल आदि शामिल रहे।

Ad