चंपावत

ठंड में सावधानी बरतना है जरूरी : गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई साल का बच्चा झुलसा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट ब्लाॅक के ग्राम सभा रावल गांव में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई वर्षीय बच्चा झुलस गया। बच्चे को उप जिला अस्पताल लोहाघाट ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। रावल गांव के मनोज गड़कोटी का ढाई वर्षीय बेटा गर्भित गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से झुलस गया। मनोज ने बताया कि घर ने पशुओं को पिलाने के लिए ठंडे पानी में मिलाने के लिए गर्म पानी बाल्टी रखी हुई थी। अचानक उनका बेटा आ गया और पीछे मुड़ते समय वह गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया। बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसे बाल्टी से बाहर निकाला। आनन फानन उसे लेकर उप जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉ. बीना मेलकानी ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार गर्भित की पीठ, गर्दन और पैर झुलस गए हैं। बच्चे का जिला अस्पताल चम्पावत में इलाज चल रहा है।