उत्तराखंड में जून में जमकर बरसे मेघ, बागेश्वर जिला रहा अव्वल, चम्पावत में हुई सबसे कम बारिश, जानें रेनफॉल का जिले वार स्टेटस, तीन दिन के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून/चम्पावत। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। जहां तक जून माह की बात की जाए तो उत्तराखंड में सामान्य से 57 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जून माह में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर और सबसे कम चम्पावत जिले में हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में जून महीने में हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जून महीन में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में हुई है। यहां 88 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से करीब 823 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद चमोली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जहां सामान्य से करीब 316 प्रतिशत ज्यादा मेघ बरसे हैं। इसी तरह का कुछ हाल हरिद्वार जिले का भी है। यहां भी सामान्य से करीब 260 फीसदी अधिक बारिश हुई है। यहां सामान्य बारिश 8.2 मिमी होनी चाहिए थी, जो 29.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में भी सामान्य से करीब 40 से 50 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है।
चम्पावत जिले में हुई सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जून महीने में सबसे कम बारिश चम्पावत जिले में हुई है। यहां सामान्य बारिश 10.2 मिमी तक होनी चाहिए थी, लेकिन जून में यहां मात्र 1.3 मिमी ही बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश के करीब 88 प्रतिशत कम है। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में भी जून महीने में 4.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 51 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में जून महीने में काफी कम बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य से करीब 80 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं, टिहरी गढ़वाल जिले की बात भी की जाए तो यहां भी सामान्य से करीब 42 फीसदी कम बारिश दर्ज की है। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में काफी कम बारिश हुई है। वहीं, अगर प्रदेश में कुल बारिश की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जून महीने में कुल 16.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से करीब 58 प्रतिशत ज्यादा है। उत्तराखंड में जून महीन में सामान्य बारिश 10.3 मिमी हुई है।