उत्तराखंड के आईटीबीपी जवान ने धनबाद में की आत्महत्या, इलेक्शन ड्यूटी में थी तैनाती


झारखंड विधानसभा चुनाव में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। आईटीबीपी का जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला था। जवान का नाम संदीप कुमार है। धनबाद के सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है।

धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी का जवान संदीप कुमार इलेक्शन ड्यूटी में धनबाद आया था। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो कॉलेज में इलेक्शन ड्यूटी में आए जवानों को ठहराया गया था। संदीप कुमार भी बीबीएम कॉलेज में ही ठहरा हुआ था। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अन्य जवानों को गोली की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा उसके सीने में गोली लगी हुई है और वह बेसुध पड़ा हुआ है।
जवानों के द्वारा उसे आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया। सिटी एसपी ने बताया कि गोली जवान के सीने के दाहिनी ओर लगी थी। वहीं सीआईएसएफ के कमांडेंट के अलावे उनके बल भी मौजूद रहे। एसएनएमएमसीएच में कागजी कार्रवाई पूरी की गई। शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय संदीप कुमार की शादी नहीं हुई थी। शादी को लेकर ही अपने परिजनों से फोन पर बातचीत भी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी को लेकर परिवार से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया है।
