कार्यालय के लिए सामग्री खरीदने को जैम पोर्टल सुरक्षात्मक, आसान एवं बेहतर माध्यम
चम्पावत। कार्यालय के लिए किसी भी प्रकार की सर्विस एवं सामग्री खरीदने के लिए जैम पोर्टल एक सुरक्षात्मक, आसान एवं बेहतर माध्यम है। यह बात जिला सभागार में नोडल अधिकारी, जैम फेसिलेटर/मास्टर ट्रेनर जे राजा ने आए विभिन्न आहरण वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कही। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से किस प्रकार से कार्यालय उपयोग हेतु सामग्री क्रय एवं भुगतान किया जाएगा, की विस्तृत जानकारी सभी आहरण वितरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी। उन्होंने कहा कार्यालय प्रयोग हेतु सामग्री जैम पोर्टल के माध्यम से ही क्रय की जानी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए अधिकारी कर्मचारियों ने पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय किए जाने में हो रही शंका और समस्याओं को मास्टर ट्रेनर के समक्ष रखा। मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों द्वारा रखी गई विभिन्न शंकाओं, समस्याओं का समाधान सरलता से बताया और उनकी समस्याओं को हल किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केके अग्रवाल, सीएमएस डा.एचएस ऐरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी मुकेश डिमरी, सहायक कोषाधिकारी मो.इमरान, सहायक लेखाकार अनिल कुमार समेत आहरण वितरण अधिकारी व कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित रहे।
