अंग्रेजों के जमाने के पुल के आगे हारी जेसीबी मशीन, आई थी ढहाने, बैरंग लौटी

खटीमा। डीएम उदयराज सिंह के निर्देश पर नौसर स्थित ब्रिटिशकाल में बने लोहे के पुल को ध्वस्त करने गई जेसीबी उसे हिला तक नहीं पाई। हालांकि कई प्रयास के बाद पुल का कुछ हिस्सा ही टूट सका। इसके बाद टीम लौट आई। बताया गया कि अब कटर से पुल के एंगल को काटा जाएगा।
मंगलवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से परवीन नदी के बहाव को अवरूद्ध कर रहे लोहे के पुल को मशीन से तोड़ने की कोशिश की। काफी देर तक टीम को सफलता नहीं मिल पाई। जेसीबी से लगातार प्रयास के बाद भी पुल टूटना तो दूर हिला तक नहीं। हालांकि पुल का थोड़ा सा हिस्सा ही टूट सका। पुराने सीमेंट के साथ लाेहे के पुल को हटाने के लिए अब कटर का प्रयोग करना होगा। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि जेसीबी से पूरा पुल ध्वस्त नहीं हो सका। अब कटर से पुल के एंगल को काटा जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, मनीष पंत, अवर सहायक अभियंता सिंचाई विभाग यशपाल आदि थे।
