जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

सीएम के विस क्षेत्र के बनबसा में अवैध मजारों पर गरजी जेसीबी, दो मजारों को ढहाया गया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। सरकारी संपत्ति /जमीनों में किए गए अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दो मजारों को जेसीबी की मदद से ढहाने के बाद हटाया गया।

जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र में पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम सुन्दर सिंह तोमर व सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना टनकपुर व बनबसा पुलिस टीम, राजस्व विभाग व सिचाई विभाग कैनाल उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सिंचाई विभाग कैनाल उत्तर प्रदेश की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये 02 मजारों हो हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि अभियान लगातारी है। अभियान के दौरान कोतवाल टनकपुर चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, प्रशान्त वर्मा एसडीओ कैनाल सिंचाई विभाग सहित राजस्व, थाना टनकपुर व बनबसा के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Ad