चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : बूम के पास जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, छह श्रद्धालु घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम मार्ग पर श्रद्धालुओं को टनकपुर वापस ला रही एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु चोटिल हो गए। जख्मी लोगों को तुरंत टनकपुर के उप जिला अस्पताल लाया गया। एक घायल महिला तीर्थयात्री को हायर सेंटर रेफर किया गया। जीप में 10 तीर्थ यात्री सवार थे। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। वहीं जीप का एक्सल टूटने को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक टनकपुर-भैरव मंदिर (पूर्णागिरि धाम) सड़क पर बूम के पास जीप संख्या यूके05टीए/ 0621 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप हादसे से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। घायल तीर्थ यात्रियों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जीप में सवार प्रताप सिंह (35) पुत्र चेत राम उनकी पत्नी कुसुमलता (34) निवासी ग्राम मनु नागर बहेड़ी जिला बरेली, सुशीला देवी (60) पत्नी करन सिंह, कांति (35) पत्नी राम बहादुर, रामनाथ (70) पुत्र राम प्रसाद तीनों निवासी नवाबगंज बरेली और मुन्नी देवी 45 पत्नी अवधेश निवासी बेनीपुर सीतापुर घायल हो गए। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया है कि महिला श्रद्धालु कुसुमलता की कूल्हे की हड्डी फैक्चर होने से इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि शेष पांच श्रद्धालुओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Ad