चंपावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

‘जिए पहाड़ समिति’ ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। आज शनिवार 11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘जिए पहाड़ समिति’ के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने आंगनबाड़ी वार्ड नंबर पांच बनबसा में छोटी बच्चियों से केक कटवाया और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। अनिल चौधरी पिंकी ने कहा कि समिति का उद्देश्य ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए बेटियों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। जिए पहाड़ समिति ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर इसको लेकर एक बार फिर से संकल्प लिया। कार्यक्रम में भजन गायक कपिल भार्गव, देवेंद्र बोहरा, दरबान मेहरा, गोविन्द सिंह, जानकी चंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती जानकी चंद, ज्योति सिंह, हिमानी पोखरिया, सुनीता आदि मौजूद रहीं।