चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में किरोड़ा नाले का संयुक्त सर्वेक्षण का कार्य शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

एसडीएम ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ किया संयुक्त निरीक्षण, जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री घोषणा एवं मानसून सत्र को मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में किरोड़ा नाले का संयुक्त सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें वन विभाग, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी ने किरोड़ा नाले में सुरक्षात्मक कार्य एवं चैनलाइजेशन एवं आरबीएम उठान के दृष्टिगत संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सर्वेक्षण के बाद किरोड़ा नाले पर किये जाने वाले कार्य की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन भेजी जाएगी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, जेई सतीश, वसीम, वन विभाग के डिप्टी रेंजर संतोष भंडारी, निकिता गैरोला, आरक्षी नेहा राणा, बलदेव सिंह, विक्रम चंद, कौशल कश्यप आदि मौजूद रहे।

Ad