लोहाघाट की ज्योति बिष्ट सेना में लेफ्टिनेंट बनीं, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हैं ज्योति
चम्पावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी ज्योति बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं। उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण की है। ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा मल्लिकार्जुन स्कूल और केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट से हुई। ज्योति सीबीएसई से 12वीं कक्षा की परीक्षा में चम्पावत जिले की टॉपर रहीं थीं।
पढ़ाई के दौरान ज्योति ने कराटे में साउथ एशियन चैंंपियनशिप और दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर राज्य और राष्ट्रीय कराटे में कई स्वर्ण पदक जीते हैं। ज्योति डीयू से स्नातक कर सीडीएस के जरिये सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट नैनीताल बैंक में कार्यरत हैं, जबकि मां माधवी देवी गृहिणी हैं। ज्योति की सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, उत्तराखंड सोबोकान कराटे चीफ लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कराटे कोच दीपक अधिकारी, बीसी पंत, प्रह्लाद सिंह मेहता, विजय रावत समेत जिला कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष आदि ने खुशी जताई है।