देशनवीनतमहादसा

पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराई कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस, पांच की मौत, 30 घायल, रेल मंत्री दार्जलिंग रवाना

ख़बर शेयर करें -

सिलीगुड़ी। सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाने के दौरान सिलीगुड़ी से सटे फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस घटना में से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 घायल हो गए हैं। स्थिति गंभीर है। वहीं, कटिहार मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के अनुसार, 10 से 15 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना के बाद एक पर पोस्ट किया कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री दार्जलिंग के लिए रवाना हो चुके हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगपानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जोरदार था कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का वैगन हवा में लटक गया।