देहरादूननवीनतमशिक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर पड़े नीले निशान

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून जिले के कोरूवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन पर अध्ययनरत छात्राओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है। मौके पर पहुंचे अभिभावकों को छात्राओं ने आपबीती सुनाई। छात्राओं के साथ मारपीट की सूचना पाकर तहसीलदार और थाना चकराता पुलिस मौके पर पहुंची।

Ad

आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक 142 छात्राएं अध्ययनरत हैं। अभिभावकों और छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में तैनात वार्डन ने 23 अप्रैल को छात्राओं की खूब पिटाई की। इससे छात्राएं बुरी तरह डर गईं और दर्द से रोती रहीं। मामले में शुक्रवार को छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पहुंचे। छात्राएं अपने अभिभावकों को आपबीती सुनाते ही लिपटकर रोने लगीं।

इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वार्डन की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान सभी छात्राएं और अभिभावक कालसी चकराता मोटर मार्ग कोरूवा के पास सड़क पर बैठ गए। मौके पर चकराता थाना पुलिस और नायब तहसीलदार चकराता मनोहर लाल अंजुवाल ने अभिभावकों और छात्राओं को समझने की काफी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित सभी छात्राएं सड़क पर बैठी रहीं। इसके बाद विकासनगर सीओ भास्कर लाल शाह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों और छात्राओं से बात की और समझा कर सड़क से हटाया। मारपीट से छात्राओं के शरीर पर नीले निशान पड़े दिखे। उन्हें मेडिकल के लिए चकराता अस्पताल भेजा गया।

शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी जगदीश सिंह सजवाण ने बताया है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरबा में छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुझे जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच टीम में एक महिला को भी साथ में लिया है। बालिकाओं से ग्रुप वाइज पूछताछ की गई तो प्रथम दृष्टया वार्डन द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। वार्डन को हटा दिया गया है।

वहीं सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया है कि कोरूवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें मौके पर चकराता थाना पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही इस घटना में विभाग द्वारा वार्डन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कुछ छात्राओं का चकराता अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। सड़क पर बैठी सभी छात्राओं को समझा दिया गया है। सड़क से सभी छात्राएं उठ गई हैं। उनमें आक्रोश था, इसलिए सभी छात्राएं बैठी थीं।

Ad