खटीमा फाइबर्स फैक्टरी प्रबंधन ने 98 कर्मचारियों की सेवा की समाप्त
खटीमा। खटीमा फाइबर्स फैक्ट्री प्रबंधन ने पेपर मशीन एक पर कार्यरत 98 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। पेपर मशीन एक पर बनने वाले उत्पाद के ऑर्डर नहीं मिलने पर फैक्टरी प्रबंधन ने कर्मचारियों को ले-ऑफ पर रखा था। फैक्टरी से हटाए गए कर्मचारी सेवा पर बहाल करने की मांग को लेकर तहसील में धरने पर बैठे थे।
खटीमा फाइबर्स फैक्ट्री के वाणिज्य प्रबंधक शेखर चंद्र फुलारा की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कंपनी की ओर से उत्पादित पेपर के ऑर्डर न मिल पाने के कारण उत्पादन से जुड़े कर्मचारियों को 6 अप्रैल से ले-ऑफ पर रखा गया था। मार्केटिंग डिपार्टमेंट की ओर से पेपर मशीन 2 और पेपर मशीन 3 के ऑर्डर मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को 19 अप्रैल से काम पर बुला लिया गया था। बाजार में अभी भी पेपर मशीन 1 पर बनने वाले उत्पाद के ऑर्डर नहीं मिल रहे है। इसलिए अब पेपर मशीन 1 को चलाना मुश्किल है। कंपनी प्रबंधन की ओर से वर्तमान में ले-ऑफ पर चल रहे कर्मचारियों की सेवाएं नियमानुसार समाप्त की जा रही है। वाणिज्य प्रबंधक फुलारा ने ले-ऑफ पर रखे गए कर्मचारियों से कर्मकार समय कार्यालय में महबूब हुसैन (प्रबंधक मानव संसाधन) से संपर्क कर अपना पूर्ण एवं अंतिम भुगतान (फुल एंड फाइनल) प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम भुगतान की प्रक्रिया एक मई से आरंभ की जाएंगी।