खटीमा का युवक स्मैक के साथ चोरगलिया में हुआ गिरफ्तार, आईटीआई का छात्र है स्मैक तस्कर
हल्द्वानी। राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि- 2025 को सार्थक करने की दिशा में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के मार्गदर्शन, सीओ लालकुआ संगीता तथा सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान महर तथा एसओजी प्रभारी अनीश अहमद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा 105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया’ में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
अभियुक्त का विवरण:- अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्म्र 19 वर्ष। अभियुक्त आईटीआई का छात्र है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था।
पुलिस टीम में अनीश अहमद, प्रभारी एसओजी, उ०नि० (UT) दीपक बिष्ट, थाना चोरगलिया, हेड०कानि० हेमंत सिंह, एसओजी, हेड०कानि० ललित श्रीवास्तव, एसओजी, कानि० चंदन सिह, एसओजी, कानि० नवीन भट्ट, थाना चोरगलिया शामिल रहे।