टनकपुर में निकली खाटू श्याम निशान यात्रा
टनकपुर। नगर में खाटू श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम संरक्षक दीनदयाल अग्रवाल के नेतृत्व में खाटू श्याम मंदिर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया। निशान यात्रा नगर के मुख्य चौराहों से ढोल नगाड़ों एवं खाटू श्याम जी के दरबार के भ्रमण करते हुए उत्सव गार्डन पहुंची। खाटू श्याम भक्त एवं प्रेमियों द्वारा जगह-जगह खाटू श्याम निशान यात्रा का स्वागत एवं भक्तों जनों के लिए सूक्ष्म जलपान व्यवस्था गई थी। निशान यात्रा में मयंक गर्ग, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, हर्षवर्धन रावत, सुनील शरण अग्रवाल, संजय गर्ग, दीपक शारदा, अतुल शारदा, सौरभ अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।


