हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय को छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी 12 दिन की पुलिस रिमांड मांगी। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि उसे सुशील कुमार का मोबाइल बरामद करना है। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि सुशील कुमार गवाहों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि वो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है। तमाम अनुरोध के बावजूद सुशील कुमार सामने नहीं आया औऱ गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करता रहा। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सुशील कुमार और उसके साथियों ने पीड़ितों को जानवरों की तरह मारा। हत्यारोपी सुशील कुमार और उसके साथ उस इलाके में अपना आतंक कायम करना चाहते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील को मुंडका से गिरफ्तार किया गया है। सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम रखा गया था। सुशील के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।