किताब कौथिग : कविता लेखन में फिजा, अशफा और एकांशु ने बाजी मारी
टनकपुर। जीजीआईसी में आयोजित प्रथम ‘किताब कौथिग’ में पुस्तक स्टालों के अलावा आयोजन समिति ने छात्र-छात्राओं की कविता लेखन, निबंध, सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई। जूनियर वर्ग की कविता लेखन में फिजा अंसारी, अशफा जहरा, एकांशु भट्ट, सीनियर वर्ग में रोली पांडेय, अंकित भट्ट, विमला ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में संध्या गहतोड़ी, नैना शर्मा, आदित्य सिंह, सीनियर वर्ग में अंकिता चौड़ाकोटी, मनीष भट्ट, काजल शर्मा, जूनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिव्यांश लोहनी, परी सक्सेना, अंकित मेहरा पहले तीन स्थानों पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में यश अवस्थी व सौरभ गड़कोटी ने प्रथम, अंकित भट्ट व पंकज भट्ट ने द्वितीय तथा रवि सिंह महर व सौम्य चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी, पुष्पा मौर्य, स्नेहा कन्नौजिया, सीनियर वर्ग में सृष्टि प्रजापति, नेहा अटवाल, रोशनी राणा पहले तीन स्थानों पर रहीं। शीला जौहार, रविंद्र पांडेय, नवीन पंत, त्रिलोचन जोशी, रूप सिंह राजपूत निर्णायक रहे। एरीज नैनीताल के वैज्ञानिक मोहित जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हंसा जोशी, सचिव नवल किशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, हेम पंत, गीता चंद, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, एडवोकेट धर्मेन्द्र चंद आदि ने प्रतियोगिताओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।