प्रेमिका पूजा का सिर काटने वाले मुस्ताक के घर पर चला बुलडोजर, जानिए क्या था पूरा मामला

खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बीते दिनों पूजा नाम की युवती की हत्या की गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मुस्ताक अहमद के घर को जेसीबी से तोड़ दिया। आरोपी ने पूजा का सिर धड़ से अलग कर धड़ व सिर को अलग अलग ठिकाने लगाया था। अब तक पुलिस को युवती का सिर नहीं मिला है। पूजा की गुमशुदगी हरियाणा में दर्ज हुई थी, इसीलिए हत्यारोपी हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है। पूजा और मुस्ताक लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। पूजा से पीछा छुड़ाने के लिए मुस्ताक ने उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस का कहना है कि पूजा हत्याकांड के आरोपी मुस्ताक अहमद निवासी गांव गौरीखेड़ा सितारगंज का घर जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। इसीलिए उसका घर गिराया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि सितारगंज कोतवाली के गौरीखेडा गांव में एसटी वर्ग की जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का मामला आया था। जिला प्रशासन ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मथुरा सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव थारू गौरीखेड़ा कोतवाली सितारगंज की भूमि पर अली अहमद ने मकान बनाया हुआ था। मथुरा सिंह एसटी वर्ग के व्यक्ति हैं। पिता के मृत्यु के बाद वो जमीन मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है।

जिला प्रशासन ने जमीन खाली करने के लिए अली अहमद को नोटिस भी जारी किया था, जिसका अली अहमद ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस-प्रशासन की टीम ने अली अहमद का घर आज जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बता दें कि अली अहमद का बेटा मुस्ताक अहमद है। नानकमत्ता की रहने वाली पूजा विश्वास के मुस्ताक अहमद के साथ संबंध थे। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहते थे।
आरोप है कि मुस्ताक अहमद, पूजा विश्वास से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसीलिए उनसे पूजा विश्वास की गला काटकर हत्या कर दिया दी और उसका शव खटीमा कोतवाली क्षेत्र में फेंक दिया था। बता दें कि पूजा विश्वास और उसकी बहन हरियाणा के गुरुग्राम ने काम करती थीं। पूजा नवंबर 2024 में सितारगंज आई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं गई। 19 दिसंबर 2024 को पूजा विश्वास की बहन ने उसकी गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम में दर्ज कराई थी। इसीलिए हरियाणा पुलिस ही मामले की छानबीन कर रही थी।
हरियाणा पुलिस ने पूजा विश्वास की गुमशुदगी के मामले में सितारगंज के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर मुस्ताक अली को अरेस्ट किया था। मुस्ताक अली ने ही हरियाणा पुलिस को बताया था कि उसने करीब पांच महीने पहले पूजा की गला काटकर हत्या कर थी और उसका शव खटीमा कोतवाली क्षेत्र में नहर में फेंक दिया था। मुस्ताक अली की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस खटीमा पहुंची थी। खटीमा पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने पूजा की सिर कटी लाश नद्दना नहर के पास से बरामद की थी। मुस्ताक अली और पूजा दोनों के गुरुग्राम में ही लिव इन में रहते थे।
