उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज होगी बारिश, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में आज बारिश का एरिया तो घटेगा लेकिन 5 जिलों में बारिश होगी। इन 5 जिलों में 3 जिले गढ़वाल मंडल के हैं तो 2 जिले कुमाऊं मंडल में आते हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान इन जिलों में बादल भी जोर से गरजेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज शुक्रवार 6 जून को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होगी। अनुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ पहाड़ी जिलों में बारिश होगी। राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहने के अनुमान है।

अगले 4 दिन राहत, 11 जून को फिर बारिश…

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के मौसम का अनुमान भी जारी किया है। इस अनुमान के अनुसार अगले चार दिन यानी 7, 8, 9 और 10 जून को किसी जिले में बारिश नहीं होगी। यानी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 11 जून को फिर से बारिश लौटेगी। 11 जून को नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश बादलों की गड़गड़हाट के साथ होने का अनुमान है।

Ad