कोटाबाग हादसा : पांचों युवकों का नहीं मिला फोन, परिजन समझे नेटवर्क गड़बड़, घंटी बजी तो मिली मनहूस खबर
यूपी के बिलासपुर से तीन दिन पूर्व सफारी गाड़ी से नैनीताल घूमने पहुंचे पांच दोस्तों की गाड़ी नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग पर खाई में गिर गई। दो दिन बाद पुलिस को शनिवार की शाम घटना की जानकारी हुई। चार गांवों में पांच युवकों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व गए पांचों युवकों का परिवार के लोगों से दो दिन से फोन पर संपर्क टूटा हुआ था।
वह लोग अपने पुत्रों से फोन पर बात करने के लिए परेशान भी थे, मगर इस बात को लेकर सबर कर रहे थे कि पहाड़ पर मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सभी को अपने पुत्रों का घर वापस आने का पूरा इंतजार था। लेकिन हादसे में पांचों की जान जाने की बात शनिवार की शाम ग्रामीणों को हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजली फॉर्म निवासी रवि प्रताप (25) पुत्र बलबीर सिंह उर्फ वीरा तथा इसी गांव का दूसरा युवक सुखमीत सिंह (28) पुत्र इकबाल सिंह तथा कोतवाली के ही ग्राम रतनपुरा निवासी जगरूप सिंह (27) पुत्र अमरीक सिंह तथा ग्राम बारादरी निवासी गुरुसेवक सिंह (26) पुत्र मलकीत सिंह व ग्राम सिकरौरा निवासी जगजीत सिंह उर्फ जस्सु (23) पुत्र जीत सिंह शामिल थे।
हादसे में सभी पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पेंगोट पुलिस को शनिवार की शाम हुई। इसके बाद पेंगोट पुलिस ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना पाकर पांचों परिवार के सदस्य मौके की ओर रवाना हो गए हैं। सभी मृतकों के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के किसी भी परिजन को घटना के बारे में नहीं बताया गया है। क्षेत्र के पांच दोस्तों की नैनीताल की सैर सपाटा मौत का सबब के बन गई।
हादसे में जान गंवाने वाले पांचों युवक आपस में गहरे दोस्त थे और वह तीन दिन पूर्व ही कार से सैर सपाटा करने के उद्देश्य से नैनीताल गए हुए थे। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजली फॉर्म निवासी रवि प्रताप व इसी गांव के सुखमीत सिंह अपने तीन दोस्तों रतनपुरा निवासी जगरूप सिंह, ग्राम बारादरी निवासी गुरसेवक सिंह, ग्राम सिकरौरा निवासी जगजीत सिंह उर्फ जस्सु के साथ कार से सैर सपाटा करने नैनीताल गए हुए थे।