कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम ने दो वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टों(NBW) का शत प्रतिशत निस्तारण अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में न्यायालय से जारी एनबीडब्लू वारंटों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाकर आज दिनांक 21.01.2026 को जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम के द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती अधिपत्र का निष्पादन कर 02 वारण्टी अभियुक्तगण को कोतवाली टनकपुर क्षेत्र से गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियान निरन्तर जारी है।
अभियुक्त का विवरण…
1- हसीब अहमद पुत्र सफीक निवासी वार्ड नं0 03 खच्चर पड़ाव टनकपुर जनपद चम्पावत
2- सरीफ पुत्र सफीक निवासी वार्ड नं0 03 खच्चर पड़ाव टनकपुर जनपद चम्पावत
पुलिस टीम में अ0 उ0नि0 रवि चन्द्र जोशी व कानि0 15 आनन्द सिंह नेगी शामिल रहे।

