चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट के कुलदीप कालाकोटी ने पास की चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के विकास खंड बाराकोट के ग्राम कालाकोट, गल्लागांव निवासी कुलदीप कालाकोटी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की है। कुलदीप कालाकोटी ने नर्सरी से तीसरी क्लास तक की‌ शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर लोहाघाट से प्राप्त करने के बाद कक्षा 4 से 12 तक govt boys Sr Sec school dehli से तथा B. Com मोतीलाल नेहरु यूनिवर्सिटी दिल्ली से करते हुए indian institute of chartered accountants me सफलता प्राप्त की है। कुलदीप कालाकोटी इस सफलता के लिए अपने माता पिता, परिजनों व गुरुजनों को श्रेय देते हैं। कुलदीप के पिता‌ दिल्ली में इंडियन एयरलाइंस में कार्य करते है, मां गृहिणी हैं। कुलदीप की सफलता पर राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है।