कुमाऊं: यहां कार के ऊपर बोल्डर गिरा, एक की मौत और तीन घायल हुए

नैनीताल। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही सड़कों पर मलवा पत्थर आने से जाम लग रहा है। हादसे भी हो रहे हैं। यहां एक कार पर बोल्डर आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए तीन लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना कैंची धाम से खैरना अल्मोड़ा की ओर से लगभग 2 किमी आगे की है। जहां एक स्विफ्ट कार यूपी21सीयू/7632 के ऊपर एक भारी भरकम बोल्डर गिर गया। जिससे कार पूरी तरह पिचक गई। कार में चार लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन तीन लोग चोटिल हो गएं। सूचना पर खैरना चौकी व भवाली थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल खैरना पहुचाया। जहां गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई, जबकि उसके साथ वाहन में सवार प्रवीन चौधरी, अभय, अक्षय निवासी मुरादाबाद घायल हो गए। जिन्हें उपचार दिया जा रहा है ।

