उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

कुमाऊं: रईसजादों की गुंडई, कॉन्स्टेबल को पीटा और कुत्ते से कटवाया, तीन गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने जब कार सवार को रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत तीन भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान रईसजादों ने कॉन्स्टेबल को बेरहमी से पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने कॉन्स्टेबल को काटने के लिए उस पर कुत्ता भी छोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना प्रभारी राकेश बोरा ने बताया है कि कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह आम्रपाली चौकी में तैनात है। सोमवार देर रात कॉन्स्टेबल थाने आ रहा था। इस दौरान उसने लामाचौड़ स्कूल के पास सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी देखी। कार में तीन युवक बैठे हुए थे, जो नशे की हालत में थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने जब उनसे पूछताछ की तो तीनों उससे से उलझ पड़े और जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं इन रईसजादों ने कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। साथ ही गाड़ी में बैठे कुत्ते को भी कॉन्स्टेबल छोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने कॉन्स्टेबल की बाइक भी छीन ली। जिसके बाद कॉन्स्टेबल किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा। पीड़ित ने घटना की सूचना साथी पुलिसकर्मियों को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को रोकने की कोशिश की तो तीन आरोपी लामाचौड़ पुलिस चौकी का बैरियर तोड़ कालाढूंगी की ओर भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस ने तीनों कार सवार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीनों युवक नशे में धुत थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित सागर, प्रदीप सागर उर्फ अमन औऱ पूरन चंद सागर बताया। सभी आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और नाथुपुर पाडली लामाचौड़ के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने कहा तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल दिया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से कॉन्स्टेबल की लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है।

Ad
Ad