नवीनतमनैनीताल

कुमाऊं : बंदूकधारी वनकर्मियों ने बच्चों को पहुंचाया स्कूल, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जनपद के रामनगर में ढेला राजकीय इंटर काॅलेज में वन कर्मियों के साथ स्कूल पहुंचे स्कूली बच्चे। पटरानी (कारगिल) गांव में बाघ की दहशत के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चे बंदूकधारी वनकर्मियों के साथ विद्यालय पहुंचे। शाम को विद्यालय बंद होने पर बच्चों को वनकर्मियों की सुरक्षा में घर पहुंचाया गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में स्थित पटरानी वन गांव से लगभग 80 बच्चे गांव से करीब चार किलोमीटर दूर ढेला स्थित राजकीय इंटर कालेज ढेला में पढ़ने के लिए जाते हैं। गांव से स्कूल तक का पूरा रास्ता घने जंगल से घिरा होने के कारण बच्चे और उनके अभिवाक बाघ के आतंक से खौफजदा हैं। बाघ से भयभीत बच्चे भी विद्यालय जाने से बचने लगे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव के अनुरोध पर ढेला रेंजर अजय कुमार ध्यानी ने रेंज के वन दरोगा भारत सिंह गुसाईं को बाघ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में पटरानी के स्कूली बच्चों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। राजकीय इंटर कालेज ढेला के प्राचार्य नवेंदु मठपाल ने बताया कि ढेला विद्यालय में पढ़ने वाले पटरानी के विद्यार्थियों को सुबह साढ़े आठ बजे तक ढेला पटरानी मार्ग में स्थित वन चौकी पटरानी में पहुंचने के निर्देश दिए थे। वहां से बच्चों को वन विभाग के कार्मिकों की ओर से पूरी सुरक्षा में विद्यालय ले जाया गया। विद्यालय की छुट्टी के बाद वनकर्मियों ने बच्चों को सुरक्षा के साथ समूह में घर पहुंचाया। इस दौरान वन दरोगा भारत सिंह गुसाईं, वन आरक्षी गोधन सिंह, करन सती, कपिल रावत, कुबेर बंगारी आदि रहे।

बाघ के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में है नाराजगी
रामनगर। कॉर्बेट के ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर के पास महिला को शिकार बनाने और बाघ के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में गुस्सा है। इसके तहत ग्रामीण शनिवार को दूसरी पाली में कॉर्बेट पार्क के ढेला के पर्यटन जोन को बंद करेंगे। किसान संघर्ष मोर्चा ने पूर्व ऐलान के अनुसार बाघ न पकड़े जाने पर पार्क का ढेला गेट बंद करने की चेतावनी दी है। किसान नेता ललित उप्रेती ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे से पार्क के ढेला गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ढेला जोन में दूसरी पाली में जाने वाले पर्यटकों को भी पार्क में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया है। दूसरी ओर, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि हमलावर बाघ को ट्रेस करने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैपिंग की गई है। बाघ की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

Ad