कुमाऊं: पुलिस चौकी में चल रहा था जुआ, कप्तान ने दरोगा सहित पूरी टीम को किया लाइन हाजिर
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गश्त छोड़कर रात में चौकी में ताश खेलने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। बीती 22 जनवरी की रात करीब दो बजे हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण को पहुंचे हुए थे। जब वे लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नजर नहीं आया। संदेह होने पर एसपी सिटी चौकी के भीतर पहुंचे तो हालात देख वह दंग रह पड़े। उन्होंने देखा कि चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल और तीन सिपाही जुआ खेलने में व्यस्त हैं। एसपी सिटी को चौकी में देख जुआ खेल रहे पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई थी।
आधी रात में एसपी सिटी को चौकी में देख जुआ खेल रहे पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। औचक निरीक्षण के बाद सोमवार देर रात ही एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण की जानकारी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दे दी थी। रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी प्रभारी सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, सिपाही शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। ड्यूटी छोड़ चौकी में जुआ खेलते पकड़े गए पुलिस कर्मियों को एसपी सिटी ने रंगे हाथ धर दबोचा है। अगले दिन मामले की जानकारी सामने आते ही पूरे शहर में इस चौकी की चर्चाएं तेज होने लगीं। मामले की पुष्टि होने के बाद कप्तान ने पूरी चौकी को ही सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में अनुशासनहीनता की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।