नवीनतमनैनीताल

कुमाऊं: … यहां युवक ने किन्नर से रचा ली शादी, विरोध करने पर पिता और दूल्हे में हुई मारपीट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं में एक युवक ने परिवार के विरोध के बाववजूद एक किन्नर से विवाह रचा लिया। शादी रुकवाने पहुंचे पिता और भाई से दूल्हे का विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि उनमें बीच सड़क मारपीट शुरू हो गई। दूल्हा सरकारी कर्मचारी है।

बताया जा रहा था कि हल्द्वानी में एक विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी युवक एक किन्नर से दिल लगा बैठा। इसकी भनक लगने पर परिजन विरोध करने लगे, लेकिन युवक का किन्नर के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। इसी बीच रविवार को उस युवक ने किन्नर से शादी रचा ली थी। सूचना मिलते ही उसके पिता और भाई विवाह रोकने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक शादी कर लौट रहा था। हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास पिता और भाई ने युवक को रोक लिया। इस पर पिता और भाई दूल्हे को जबरन अपने साथ ले जाने लगे तो बीच सड़क हंगामा शुरू हो गया था। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई थी।

हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास जब पिता अपने बेटे से घर चलने को कह रहे थे तो तभी युवक ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किन्नर से विवाह रचा चुका है। उसने साफ तौर पर कह दिया कि अब किन्नर उसकी पत्नी है। वह पत्नी के साथ ही रहेगा। तमाम समझाने पर भी युवक नहीं माना। इसी बीच दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। हंगामे और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया। उसके बाद उन्हें पुलिस कोतवाली ले गई। उसके कुछ ही देर बाद दूल्हा किन्नर दूल्हन को साथ लेकर चला गया था। कोतवाल उमेश मलिक के मुताबिक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर, किन्नर से युवक की शादी और फिर मारपीट का मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।