उत्तराखण्डशिक्षा

कुमाऊं: नर्सिंग कॉलेज में अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष का छापा, उजागर हुई छात्राओं की तमाम परेशानियां

ख़बर शेयर करें -

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को नैनीताल के बीडी पांडे स्कूल ऑफ नर्सिंग का औचक निरीक्षण किया तो यहां अनियमित्ताओं से सामना हुआ। पता चला कि हॉस्टल की मेस में छात्राओं को खुद ही रोटी बनानी पड़ रही थी। फ्रिज में कई दिन पुरानी खराब सब्जियां मिली। छात्राओं से ही यहां के गटर की सफाई भी करवाई जा रही थी। जिस पर आयोग अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य से कारण पूछा। मामले में जिलाधिकारी व कमिश्नर को फोन कर मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल में बीडी पांडे स्कूल ऑफ नर्सिंग है। जहां छात्राएं नर्सिंग की ट्रेनिंग लेती हैं, पर यहां के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायत अधिकारियों को दर्ज करवाई गई। पर आज तक व्यवस्था सुधार का कोई काम नहीं हुआ। मंगलवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जहां छात्राओं ने उनके सामने अपनी समस्या रखीं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज की मेस में उनसे रोटियां बनवाई जाती हैं। कमरे में बल्ब तक नहीं लगाने दिया जाता। काफी गदंगी में रहने को मजबूर हैं। हॉस्टल के एक कमरे में पांच छात्राएं रहती हैं। कमरे भी काफी गंदे हैं। इसके अलावा यहां साफ.सफाई को लेकर भी कई शिकायतें रही।

Ad