जनपद चम्पावत

श्रम विभाग ने बाराकोट में आयोजित किया शिविर, लोगों को ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानवधन योजना’ से जोड़ा गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को बाराकोट खंड विकास कार्यालय में श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिक पंजीकरण से संबंधित फॉर्म वितरित किये गए एवं श्रमिक पंजीकरण कराए जाने उपरांत मिलने वाली सभी लाभ योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानव धन योजना संबंधित पंजीकरण कराए जाने हेतु शिविर का आयोजन हुआ।
जिला श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानवधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के महिलाएं पुरुषों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर कार्यकर्ता द्वारा मौके पर ही श्रमिकों के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानवधन योजना से सम्बंधित 5 लोगों द्वारा अपने कार्ड भी बनवाये गए। इसके साथ ही शिविर में श्रमिक कार्ड बनाये जाने के विषय मे व श्रमिक कार्ड में मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गयी व उक्त योजना का प्रचार प्रसार किया गया। इस मौके पर जिन लोगों की श्रमिक कार्ड बने हुए थे, उनके लाभ के फॉर्म जमा किए जाने के साथ ही लाभ फॉर्म वितरित करने का कार्य भी किया गया। इस दौरान जिला श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट व खण्ड विकास अधिकारी बाराकोट समेत विक्स खण्ड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।