जनपद चम्पावतनवीनतम

प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा कल से, चम्पावत में 1864 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, बनाए गए सात परीक्षा केंद्र

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) परीक्षा को लेकर एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा प्रभारियों, अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि चम्पावत में 1864 अभ्यर्थी प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा देंगे। इसके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Ad

लोक सेवा आयोग की ओर से 27, 28 और 29 अप्रैल को दो सत्रों में सुबह नौ से 12 बजे और दो से पांच बजे तक प्रयोगशाला सहायक के पदों की लिखित परीक्षा होगी। एडीएम ने कहा परीक्षा के एक दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पानी, शौचालय, विद्युत, सफाई आदि देख लें और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। परीक्षा के दिन कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ ही अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट न ले जाने पाए। बैठक में आयोग के प्रतिनिधि किशोर गड़कोटी, सीओ वंदना वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी आदि मौजूद रहे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जीजीआईसी चम्पावत, उदयन इंटरनेशनल स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, यूनिवर्सल ग्रीन कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज जूप, जीआईसी चम्पावत और मल्लिकार्जुन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 27 अप्रैल को प्रथम पाली में कुल 1864, दूसरी पाली में 909 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 28 अप्रैल को पहली पाली में 906, दूसरी में 546, 29 अप्रैल को पहली में 500 और दूसरी पाली में 376 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

वहीं इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत बने विभिन्न परीक्षा केद्रों में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु परगना क्षेत्र में परीक्षा केद्रों अंतर्गत 200 मीटर की परिधि में धारा-144 दंड प्रक्रिया संहिता प्रभावी रहेगी।

Ad