चंपावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : मिक्चर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कनलगांव वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क पर कंक्रीट डालने के कार्य के दौरान मिक्चर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार आज मंगलवार 9 दिसंबर को अपरान्ह करीब सवा 3 बजे कनलगांव में चल रहे काम के दौरान एक मजदूर मिक्चर मशीन की चपेट में आ गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूर के चचेरे भाई राम किशन ने बताया कि कई मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। इसी बीच उनके चचेरे भाई सुशील कुमार (32) पुत्र मेवा लाल निवासी पहाड़ियापुर, जंगलनाली, धौरद्वारा लखीमपुर खीरी मशीन की चपेट में आ गए। बताया गया है कि बुरी तरह जख्मी सुशील को UUSDA के सहायक अभियंता टीसी पंत और अन्य लोग आननफानन में जिला अस्पताल लाए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि कल 10 दिसंबर को पंचनामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Ad